Motor क्या होता है ? Motor कितने प्रकार के होते हैं? What is motor and it's types ?

आज के इस औद्योगिक जीवन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं होगा , जहां पर मोटर का उपयोग ना किया जा रहा हो । मोटर के उपयोग से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है ।

Motor क्या होता है, मोटर के प्रकार , types of motor , ac motor ,dc motor ,special motor,

उदाहरण के लिए लिया जाए तो पहले के समय में मसाला पीसने के लिए पत्थर का उपयोग किया जाता था लेकिन L इसके स्थान पर मिक्सर का प्रयोग किया जा रहा है ,पहले के समय में बाल काटने के लिए कैची का उपयोग किया जाता था लेकिन trimmer की सहायता से यह कार्य भी आसान हो गया है। गर्मियों के दिनों में ठंडी हवा के लिए  हम Fans , Blowers, AC ,Cooler आदि उपकरणों का उपयोग करते हैं। अतः इन उपकरणों में मोटर की  अहम भूमिका है। इस लिए मोटर हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।

Also read:- Dc machine construction and it's part . 

         दोस्तो  आज के इस पोस्ट में हम केवल motor की basic जानेंगे कि motor क्या होता है ?  Motor कितने प्रकार के होते हैं? Motor कैसे काम करता है?

Motor क्या होता है......

"मोटर एक विद्दुत उपकरण है जो electrical energy को mechanical energy में बदलता है Motor कहलाता है।"
आसान शब्दो मे समझे तो motor  को जब हम electrical supply देते है तो वह motor घूमने लगता है जिससे हमें एक rotating एनर्जी मिल जाती है । इस rotating एनर्जी को हम mechanical energy कहते है। इस तरह से मोटर electrical supply को  मैकेनिकल एनर्जी में बदल देता है।

Also read:- Sodium vapour lamp की संरचना कैसे होती है और यह कैसे काम करता है । 

मोटर कैसे काम करता है ......

मोटर के कार्य सिद्धांत को समझने से पहले मोटर के construction की जानकारी होनी चाहिए कि मोटर का निर्माण किस तरह से होता है।
मोटर मुख्यतः दो भागों से मिलकर बना होता है।
1. Stator
2. Rotor

1. Stator - यह मोटर का stationary part ( स्थिर भाग) होता है जो मोटर के लिए magnetic field उत्पन्न करता है ।
2. Rotor - यह मोटर का rotating part ( घूमने वाला भाग)  होता है । इस पार्ट को आर्मेचर के नाम से भी जाना जाता है। मोटर में electrical supply इसी पार्ट में दिया जाता है।

Working principle

मोटर का कार्य सिद्धांत मुख्यतः magnetic तथा electric field की परस्पर क्रिया पर निर्भर करता है। मोटर फैराडे की विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
जब मोटर को electrical supply दिया जाता है  तो मोटर के स्टेटर में चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है जो उस current carrying conductor पर एक बल आरोपित करता है जिस conductor में  electrical supply दिया गया होता  है। इसी बल के कारण मोटर घूमने लगता है ।
Also read: Over voltage क्या होता है ? Power system में over voltage  किन- किन कारणों से उत्पन्न होता है ?

Motor के प्रकार

आमतौर पर आप सभी ने लोगों के मुंह से यही सुना होगा कि मोटर दो प्रकार के होते हैं । AC motor और DC मोटर । लेकिन
Motor मुख्यतः तीन प्रकार के होते है-
1. Ac motor
2. Dc motor
3. Special motors

AC मोटरजैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि वह सभी मोटर जो  ac supply से चलती है Ac motor कहलाती हैं।

Ac motor प्रायः दो प्रकार की होती हैं..
1. Induction motor
2. Synchronous motor

Also read:जाने कि AC कैसे हमारे room को ठंडा करता है?

DC मोटर प्रायः दो प्रकार के होते हैं।
1. Separately excited dc motor
2. Self excited dc motor

2. Dc मोटरवह सभी motors जो  dc supply से चलती हैं  DC motor कहलाती हैं ।

3. Special मोटर - ऐसे मोटर जिनका उपयोग एक विशेष काम को करने के लिये बनाया जाता है । Special motor कहलाते है।
उदाहरण- Manufacturing industry में अधिकतर मशीनें रोबोटिक होती हैं जिनका कार्य अलग अलग होता है । अगर हम कोल्ड्रिंग बनाने वाली कंपनी की बात करे तो उस कंपनी में कुछ मशीनें बोतल लेकर आती हैं तो कुछ मशीनें कोल्ड्रिंग भरती हैं , कुछ machines बोतल की cap लगाती हैं तो कुछ मशीनें बोतल की counting करती हैं ।


यह सारा काम एक special मोटर के द्वारा हो पाता है
नीचे कुछ Special मोटर के नाम दिए गए हैं -

1. Linear  Induction motor
2. Stepper motor
3. Universal motor
4. Servo motor


  आज हमने क्या सीखा

दोस्तो ऊपर हमने केवल मोटर की  बेसिक जानकारी  दी है। मैं आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके समझ मे आयी होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को like कर दे। अगर  आपका कोई question या query हो तो कमेंट करके जरूर पूछे ।


Also read: Electrical tools क्या होते हैं ? Hand tools, power tools, measuring tools समझें आसान शब्दों में।

Also read:   Electric traction की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में । विद्दुत संकर्षण क्या होता है?




Akhilesh Patel

मेरा नाम अखिलेश पटेल है और मै Desi Alert और Electrical Gyan वेबसाइट का owner हूँ। मुझे Blogging में पिछले 3 साल का अनुभव है। मैंने अपने करियर की शुरुआत Electrical Gyan वेबसाइट से एक content writer के रूप में शुरू किया। instagram facebook pinterest twitter

Please do not enter any spam link in description box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
CLOSE ADS
CLOSE ADS