What is mercury vapour lamp . मरकरी वाष्प लैंप क्या होता है - Electrical Gyan

हमे कई प्रकार के lamp , daily  देखने को मिलते हैं। कार्य स्थल और उपयोग के आधार पर अलग -अलग lamp उपयोग किये जाते हैं  जैसे-कि कार्बन फिलामेंट लैंप , टंगस्टन फिलामेंट लैंप , CFL , LED lamp , sodium vapour lamp आदि । लेकिन आज के इस पोस्ट में हम नए lamp के बारे में जानेंगे जिसका नाम है Mercury vapour lamp ।

Mercury vapour lamp working principle and construction
Mercury vapour lamp
Table of Contents

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम mercury vapour lamp के बारे में जानेंगे कि mercury vapour lamp  क्या होता है ,यह lamp कैसे काम करता है औऱ इसका उपयोग कहा किया जाता है  । 

Introduction

Mercury vapour lamp एक प्रकार का gas discharge lamp होता है जो वाष्पीकृत mercury का उपयोग करके visible light उत्पन्न करता है । यह एक ऐसा lamp होता है जिसमे vaporized mercury का उपयोग किया जाता है  जो electric arc का उपयोग करके प्रकाश उत्पन्न करता है । Mercury vapour lamp की दक्षता incandescent lamp से अधिक होता है ।


Construction

Mercury vapour lamp के संरचना की बात करें तो इस lamp में दो tube होती हैं ।

  1. Inner tube ( Discharge tube )
  2. Outer tube

mercury vapour lamp construction
 construction

Outer tube

Lamp का outer tube , borosilicate material का बना होता है ।  इसे borosilicate material का इस लिए बनाया जाता है ताकि जब discharge tube में arc के कारण heat बढ़े तो उस heat के कारण outer glass डैमेज न हो । यह glass 700 केल्विन तक के ताप को सहन कर सकता है

Inner tube

Lamp का inner tube , quartz material का बना होता है  । इसे भी quartz material का इस लिए बनाया जाता है ताकि यह 1300 केल्विन तक के ताप को सहन कर सके । Inner tube को discharge tube भी कहते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इसी tube में mercury का वाष्पीकरण होता है । इस tube के अंदर argon और mercury gas भरा रहता है । इस tube में दो main electrode और एक staring electrode होता है । 

यह भी पढ़ें -

इन दोनों main electrodes के साथ में एक tungsten तार जुड़ा होता है । Main electrode के ऊपर electrons emitting material जैसे कि - थोरियम , कैल्शियम, बेरियम आदि का coating किया रहता है  ताकि अधिक मात्रा में electron का उत्सर्जन हो ।

Starting electrode के साथ एक प्रतिरोध जुड़ा रहता है जो current को कंट्रोल करता है ।

Inner tube और outer tube के मध्य में नाइट्रोजन गैस भरी रहती है । यह गैस thermal insulation का काम करता है ।


Working Principle


 जब lamp को supply से जोड़ा जाता है तो  starting इलेक्ट्रोड तथा मुख्य इलेक्ट्रोड के मध्य small गैप होने के कारण starting इलेक्ट्रोड और मुख्य इलेक्ट्रोड के मध्य voltage gradient अधिक हो जाता है जिसके कारण इन दोनों के मध्य एक small arc उत्पन्न हो जाता  है।
Starting electrode द्वारा उत्पन्न arc का करंट एक resistance द्वारा कंट्रोल किया जाता है । 
यह भी पढ़े-


उत्पन्न arc के कारण उसके आस पास ऊष्मा उत्पन्न होने लगती है ।  जिसके कारण tube में उपस्थित आर्गन गैस आयनीकृत हो जाता है इस प्रकार दोनों इलेक्ट्रोड के मध्य  विसर्जन प्रारंभ हो जाता है।
विसर्जन के ताप से मरकरी का वाष्पीकरण हो जाता है और tube के अंदर का ताप बढ़ जाता है । 
ताप बढ़ जाने के कारण 6 से 7 minute के बाद में यह lamp नीले, पीले,  विसर्जन के साथ सफेद प्रकाश देने लगता है ।

Type of mercury vapour lamp 

Mercury vapour lamp प्रायः दो प्रकार का होता है -

1. High pressure mercury vapour lamp
2. Low pressure mercury vapour lamp

यह भी पढ़े-

Advantages

Mercury lamp की अन्य lamp की तुलना में निम्नलिखित लाभ हैं-------
  1. इसकी दक्षता अन्य lamps तुलना में अधिक होती है ।
  2. इसका जीवनकाल अन्य लंपो की तुलन में अधिक होता है ।
  3. यह lamp विभिन्न प्रकार के colour ,size, शेप व  रेटिंग में पाए जाते हैं ।
  4. इसका output clear white लाइट होता है ।

Disadvantages

इस lamp की सबसे बड़ी disadvantages यह है कि इसको पूरी तरह से ग्लो होने में 6 से 7 minute का समय लगता है ।

Application of Mercury vapour lamp---


इनका उपयोग स्ट्रीट लाइटिंग तथा इन्डस्ट्रियल प्लान्ट व व्यवसायिक स्थलों तथा संस्थानों में किया जाता है।

इनका उपयोग रेल्वे यार्ड (Railway Yards), बन्दरगाह (Ports), शॉपिंग मॉल (Shopping Malls) में किया जाता है।

आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके समझ मे आयी होगी। अगर आपको यह पोस्ट समझ में आई हो तो इस पोस्ट को लाइक जरूर कर दें ।

दोस्तो ,मैं इस वेबसाइट पर electrical engineering से संबंधित पोस्ट  डालता हूँ । Electrical से संबंधित post पढ़ने और  जानकारी के लिए इस वेबसाइट को follow जरूर करें ताकि जब मैं इस वेबसाइट पर नई पोस्ट upload करूँ तो उसका notification आपको मिल जाये  । धन्यवाद 


यह भी पढ़े:- 




Akhilesh Patel

मेरा नाम अखिलेश पटेल है और मै Desi Alert और Electrical Gyan वेबसाइट का owner हूँ। मुझे Blogging में पिछले 3 साल का अनुभव है। मैंने अपने करियर की शुरुआत Electrical Gyan वेबसाइट से एक content writer के रूप में शुरू किया। instagram facebook pinterest twitter

Please do not enter any spam link in description box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
CLOSE ADS
CLOSE ADS