Gas discharge lamp construction ,working and it's type. गैस डिस्चार्ज लैंप की संरचना और कार्यविधि

 प्रकाश हमारे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा होता है । प्रकाश के द्वारा ही हम किसी भी वस्तु ,मानव ,पेड़ -पौधे आदि को देख पाते हैं । रात के समय जब सूर्य नही होता है तो मानव द्वारा निर्मित lamp और बल्बों के द्वारा प्रकाश उत्पन्न कर हम किसी भी कार्य को आसानी से कर पाते हैं । रात में जब बिजली चली जाती है तो electricity से जलने वाले यह lamp प्रकाश देना बंद कर देते  हैं और प्रकाश के जाते ही हमे कुछ भी नही दिखाई देता है । दिन के समय तो सूर्य द्वारा प्रकाश मिलता है जिससे हम अपने दैनिक कार्यो को आसानी से कर पाते हैं । लेकिन रात के समय जब सूर्य नही होता है तो सूर्य के स्थान पर मानव द्वारा बनाये गए यह lamp  प्रकाश उत्पन्न करते हैं  । इन कृत्रिम लैम्पों की सहायता से बड़ी - बड़ी कंपनियों में कार्य करना , सड़को पर वाहन चलाना आदि कार्य आसान हो जाते हैं । इस लिए इन लैम्पों और बल्बों का हमारे जीवन मे अहम भूमिका है । 

Table of Contents
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम gas- discharge lamp के बारे में जानेंगे हैं कि gas- discharge lamp  क्या होता है। इसकी संरचना ,कार्यविधि कैसी होती है और यह कितने प्रकार के होते हैं ।

Gas- discharge lamp construction,gas discharge lamp

Introduction/परिचय

Gas discharge lamp मानव द्वारा निर्मित प्रकाश ऊर्जा के विश्वसनीय स्रोतों में से एक है । यह लैंप अक्रिय गैसों ( जैसे- कि हीलियम निऑन ,आर्गन आदि ) के कणों को आयनित करके विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करने का काम करता है ।
यह लैंप विभिन्न प्रकार के अक्रिय गैसों का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के प्रकाश उत्पन्न करता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डिस्चार्ज लैंप के ट्यूब में विभिन्न प्रकार की अक्रिय गैस भरी होती है इन सभी गैसों का atomic structure अलग-अलग होता है । जिसके कारण यह lamp विभिन्न प्रकार के प्रकाश उत्पन्न करते हैं।
यह भी पढ़े-

Construction/संरचना

  1.  यह जो lamp होता है इसमें एक transparent ,discharge tube होती है जो कांच  की बनी होती है।
  2. इस tube में low pressure पर noble गैसे भरा  रहता है ।
  3. यह lamp विभिन्न प्रकार के रंग का प्रकाश उत्पन्न कर सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि discharge tube में कौन सा गैस भरा गया है ।
  4. इस tube के अंदर end में दोनों सिरों पर एक -एक electrode लगे होते हैं । इन electrodes के माध्यम से high voltage source provide करते हैं ।
यह भी पढ़ें- 

Working principle/कार्यविधि

  1. जब हम discharge lamp के दोनों electrodes के मध्य high voltage apply करते हैं तो tube में भरी गैस high voltage के कारण आयनित हो जाती है । यह आयनित कण एक end से  दूसरे end तक जाने की प्रवृत्ति रखते हैं ।  जिससे यह कण जब एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाते हैं तो यह आपस में टकराते रहते हैं । जिससे यह प्रकाश ऊर्जा का उत्सर्जन करते हैं । जिससे visible light उत्पन्न होती हैं । Discharge tube में आयनित कणों से  प्रकाश उसी तरह उत्पन्न होता है जिस प्रकार बारिश के दिनों में lightning strike के कारण प्रकाश उत्पन्न होता है ।
  2. ट्यूब में भरी novel गैस की प्रवृत्ति पर यह लाल ,हरा ,नीला ,पीला आदि प्रकाश के रूप में दिखाई देती है।
Gas discharge lamp construction, gas discharge lamp की संरचना

Type of discharge lamp/प्रकार

Gas discharge lamp मुखयतः 3 प्रकार का होता है -
1. Low pressure lamp
2.High pressure 
3. High intensity discharge lamp

Advantage/लाभ

Gas-discharge lamp का अन्य लैंपो की अपेक्षा निम्नलिखित लाभ है -
  1. इन लैम्पों का जीवनकाल अन्य लैंपो की अपेक्षा अधिक होता है ।
  2. यह लैंप कम कीमत में मिल जाते हैं ।
  3. यह lamp विभिन्न प्रयोगों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं । 
  4. यह lamp, incandescent lamp की तुलना में कम ताप उत्पन्न करते हैं ।
  5. यह lamp विभिन्न रंगों के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है ।
यह भी पढ़े-

Application/अनुप्रयोग

इन लैम्पों के उपयोग विभिन्न जगहों पर किया जाता है जैसे कि
  • सड़को पर
  • स्टेडियम में
  • Airport पर 
  • कंपनियों में
  • Schools और universities आदि जगहों पर इन लैम्पों का उपयोग किया जाता है ।

Gas- discharge lamp के उदाहरण

जैसा कि हम जानते हैं कि gas discharge lamp के discharge tube में भिन्न-भिन्न प्रकार के अक्रिय गैस भरे जा सकते हैं । Discharge tube में भरे इन अक्रिय गैसो  के आधार पर इस lamp को निम्नलिखित नाम दिया जाता है - जैसे कि अगर discharge tube में यदि
  • Neon gas भरी होती है तो इसे neon lamp कहते हैं जो orange colour का प्रकाश उत्पन्न करता है।
  • Hydrogen gas भरी होती है तो इसे hydrogen lamp कहते हैं और यह lamp ,blue colour का प्रकाश उत्पन्न करता है ।
  • Mercury भरी होती है तो इसे mercury vapour lamp कहते हैं और यह white colour का प्रकाश उत्पन्न करता है।
  • Nitrogen gas भरी होती है तो यह लाल रंग का प्रकाश उत्पन्न करता है ।
इस प्रकार से यह lamp अपने atomic structure के अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रकाश उत्पन्न करते हैं  ।

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको यह post पसंद आई होगी । अगर यह  पोस्ट पसंद आई हो तो please पोस्ट को like जरूर कर दें और इस पोस्ट को जरूरत मंद लोगों के साथ share जरूर करें ।

यह भी पढ़ें-




Akhilesh Patel

मेरा नाम अखिलेश पटेल है और मै Desi Alert और Electrical Gyan वेबसाइट का owner हूँ। मुझे Blogging में पिछले 3 साल का अनुभव है। मैंने अपने करियर की शुरुआत Electrical Gyan वेबसाइट से एक content writer के रूप में शुरू किया। instagram facebook pinterest twitter

Please do not enter any spam link in description box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
CLOSE ADS
CLOSE ADS