Table of Contents
Machine
" मशीन एक ऐसा यंत्र है जो मानव के कार्यों को आसान कर देता है और कम समय में अधिक प्रणाम देता है । "
दूसरा यह भी है कि कोई भी युक्ति जो ऊर्जा लेकर कुछ कार्य करती है तो उसे यंत्र या मशीन कहते हैं । लेकिन यह जवाब काफी हद तक सही नहीं है ।
Electrical Machine की दृष्टिकोण से मशीन दो प्रकार की होती है ,
- Generator
- Motor
1. Generator - वह मशीन जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती है उसे generator कहते हैं ।
2. Motor - वह मशीन जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है उसे motor कहते हैं ।
D.C. machine
" वह मशीन जो दिष्ट धारा (dc करंट) उत्पन्न करती है या दिष्ट धारा से चलती है , उसे D.C. Machine कहते हैं । "
- D.C. generator
- D.C. motor
संरचना की दृष्टि से देखा जाए तो D.C. motor और D.C. generator में कोई अंतर नहीं होता है एक ही D.C. machine को मोटर तथा जनरेटर दोनों प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है । जब D.C. machine को dc सप्लाई से संयोजित किया जाता है तो यह machine मोटर की तरह कार्य करती है और जब यदि इसके शाफ़्ट को किसी prime mover द्वारा घुमाया जाता है तो वह जनरेटर की तरह कार्य करती है । इस प्रकार एक ही मशीन एक condition में generator की तरह कार्य करती है तो दूसरी condition में motor की तरह । इस प्रकार एक ही मशीन से मोटर और जनरेटर दोनों का कार्य किया जा सकता है ।
Construction of DC machine
- Stationary part (स्थिर भाग)
- Rotating part (घूर्णित भाग)
Stationary Part
a. Yoke -
मशीन का सबसे बाहरी बेलनाकार भाग yoke कहलाता है । यह मशीन के magnetic path का एक पार्ट होता है/
Yoke मशीन में निम्नलिखित कार्यो के लिए उपयोग किया जाता है -
- यह मशीन के सभी आंतरिक भगोबको बाहरी चोट से बचाता है ।
- यह field magnet को मैकेनिकल आधार प्रस्तुत करता है जिसके सहारे मशीन का field magnet लगा होता है ।
- Yoke filed magnet द्वारा उत्पन्न मैग्नेटिक फ्लक्स के लिए low reluctance path उत्पन्न करता है ।
छोटी मशीनों के लिए यह ढलवाँ लोहे (cast iron) का बना होता है एवं बड़ी मशीनों में यह cast steel का बना होता है ।
b. Field magnet-
यह field system का दूसरा सबसे मुख्य भाग होता है क्योंकि यह भाग ही मशीन के लिए चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न करता है । इसे field pole के नाम से भी जाना जाता है । छोटी dc motors में Field magnet बनाने के लिए हम permanent magnet का उपयोग करते हैं । लेकिन industries में उपयोग होने वाली dc machine में field magnet को बनाने के लिए electromagnet का उपयोग किया जाता है । बड़ी dc machine में ( चाहे वह generator हो या motor हो ) permanent magnet इस लिए नही उपयोग किया जाता है क्योंकि permanent magnet का चुम्बकीय क्षेत्र दिन-प्रतिदिन कम होती जाती है जिसकी वजह से इसे समय-समय पर बदलना पड़ता है जिससे over all cost बढ़ जाती है । लेकिन इस समस्या को electromagnet पूरी तरह से समाप्त कर देता है ।
* - Electromagnet एक ऐसा magnet होता है कि जब किसी coil में electric supply दिया जाता है तो उस electric supply के कारण coil के चारो तरफ magnetic field उत्पन्न हो जाती है लेकिन जैसे ही supply को coil से हटाया जाता है तब coil के चारो तरफ magnetic field उत्पन्न होना बंद हो जाती है ।
- Pole core
- Pole shoe
- Field coil
i. Pole core -
- Pole shoe , pole core की सतह पर फैला रहता है ।
- Pole shoe मशीन के लिए निम्नलिखित कार्य करता है -
- Magnetic path का reluctance कम करता है ।
- Field coil को थामे रखता है
- Pole द्वारा उत्पन्न फ्लक्स को armature के बड़े क्षेत्र में फैलता है ।
iii. Field coil -
Rotating part
- Armature Core
- Armature winding
- Commutator
- Shaft
- Brushes
आर्मेचर कोर की बाहरी सतह पर बने खाँचो पर विद्युतरोधी कॉपर के तार से निर्मित इस coil से core तथा coil के बीच आवश्यक विद्युतरोधक की लेयर देने के बाद व्यवस्थित किया जाता है । आर्मेचर कुण्डली कई armature coils से मिलकर बना होता है और प्रत्येक coil के छोर commutator के ताम्र खण्डों से जोड़ दिए जाते हैं।
Armature में दो प्रकार की winding किया जाता है ।
1. Lap winding
2. Wave winding
Bearing
Terminal box
Machine के yoke के ऊपर स्थित वह भाग जिस पर machine के armature तथा field के winding के सिरों को , बाह्य परिपथ से संबंधित करने के लिए जोड़ते हैं । terminal box कहलाता है।
Working principle
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा की एक dc machine एक condition में motor के तरह कार्य करता है तो दूसरी condition में generator की तरह । dc motor और dc generator की कार्यविधि नीचे दी गयी है -
Type of dc machine
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको यह post पसंद आई होगी । अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो please पोस्ट को like जरूर कर दें और इस पोस्ट को जरूरत मंद लोगों के साथ share जरूर करें ।
- CFL Lamp construction and working principle
- What is mercury vapour lamp . मरकरी वाष्प लैंप क्या होता है।
- सोडियम वाष्प लैम्प क्या होता है ? What is Sodium vapour lamp .Construction & working principle .
- Electrical fault क्या होता है ?
- vacuum circuit breaker क्या होते हैं और यह कैसे कार्य करते हैं
- Air blast circuit breaker क्या होते हैं और यह कैसे कार्य करते हैं?
- What is motor ? मोटर क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ?
- Lightning arrester क्या होता है ? Lightning arrester के प्रकार और कार्य विधि ।
- What is Electric traction and it's types ?