घरों में जब हमे किसी विद्युत उपकरण को चालू या बंद करना होता है तो हम स्विच का उपयोग करते है । स्विच को off करते ही विद्युत उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। यहां पर switch को मैनुअल रूप से चालू और बंद करना पड़ता है । उपकरण को चालू और बंद करने के लिए तो स्विच का उपयोग करते हैं लेकिन उपकरण को किसी दोष की अवस्था में सुरक्षित करने के लिए electric circuit के श्रेणी में एक circuit breaker को लगाते हैं । Circuit breaker , circuit में fault उत्पन्न होते ही circuit को open कर देता है जिससे हमारे घरों में लगे उपकरण damage होने से बच जाते हैं ।
घरों ,ऑफिस ,सिनेमा घरों ,शॉपिंग मॉल आदि में circuit breaker के रूप MCB, MCCB , ELCB आदि का उपयोग किया जाता है । लेकिन इन circuit breakers का उपयोग कम वोल्टेज के circuit को brake करने के लिए किया जाता है ।
High voltage (जैसे 11kv ,33kv, 66kv, 132kv, 220kv, 440kv, 720kv ) के circuit को open करने के लिए अलग प्रकार के circuit breaker बनाए गए हैं जो normally sub-station, power house generating plant आदि में उपयोग किया जाता है High voltage के circuit को open करने के लिए oil circuit breaker, air circuit breaker, vacuum Circuit breaker,sf6 circuit breaker का उपयोग किया जाता है ।
आज के इस पोस्ट में हम sf6 circuit breaker के बारे में जानेंगे कि sf6 circuit breaker किसे कहते हैं ? (what is sf6 circuit breaker in Hindi) ,sf6 circuit breaker किस प्रकार कार्य करता है ? Sf6 circuit breaker में किस गैस का उपयोग किया जाता है ।
Sf6 circuit क्या होता है?( What is sf6 circuit breaker in Hindi)
Sf6 Circuit breaker का पूरा नाम Sulphur hexafluoride Circuit Breaker होता है ।इस प्रकार के circuit breaker में आर्क को बुझाने के लिए माध्यम के रूप में sf6 gas का उपयोग किया जाता है । Sf6 एक इलेक्ट्रो नेगेटिव गैस है । जिसके अंदर मुक्त इलेक्ट्रॉन को अवशोषित करने की बेजोड़ शक्ति होती है।
सर्किट ब्रेकर के संपर्क उच्च दाब के sf6 गैस के अंदर ही खुलते हैं । जैसे ही दोनों संपर्क एक दूसरे से अलग होते हैं तो दोनों संपर्कों के बीच का माध्यम ionized हो जाता है आर्क उत्पन्न हो जाती है ।
आर्क में उपस्थित मुक्त इलेक्ट्रॉन sf6 गैस के द्वारा तेजी से अवशोषित कर लिया जाता है । मुक्त इलेक्ट्रॉन के अवशोषित हो जाने के कारण उच्च प्रतिरोध उत्पन्न होता है जिससे आर्क बूझ जाती है ।
इस सर्किट ब्रेकर का उपयोग उच्च वार्ता वाले स्थान पर किया जाता है।
Sf6 circuit breaker की संरचना/ ( Construction of sf6 circuit breaker in Hindi)
Sf6 circuit breaker दो भागो से मिलकर बना होता है ।
- Interrupter chamber
- Gas store system
Interrupter chamber -
इस chamber में मूविंग कांटेक्ट और फिक्स्ड कॉन्टेक्ट होते हैं । इस chamber में sf6 गैस भरी होती है। Interrupter chamber sf6 गैस के रिजर्वायर से जुड़ा होता है । जब संपर्क एक दूसरे से अलग होते हैं तो गैस reservoir से sf6 गैस high pressure पर निकलती है और आर्क के ऊपर पर attack करती है ।
Also read:- दंगल की यह actress अब नही रही हमारे बीच जानें पूरी न्यूज
Moving contact एक tripping mechanism से जुड़ा होता है । यह high conducting material का बना होता है जो बीच में खोखला बेलनाकार होता है । इसके साइड में आयताकार छेद काटे होते हैं जिससे कि sf6 गैस प्रवाहित होती रहे।
SF6 circuit breaker |
Moving contact एक सिलेंडर से जुड़ा रहता है जो की move करता है । सिलेंडर के अंदर पिस्टन होता है जो कि स्थिर रहता है । सिलेंडर और पिस्टन के अंदर sf6 गैस भरी होती है जिसका दाब 2.8kg/cm^2 होता है । जब सिलेंडर move करता है तब पिस्टन sf6 gas को compress करके गैस के दाब को 14.2kg/cm^2 देता है ।
Interrupter chamber में बाहर की तरफ से porcelain insulator लगा होता है ।
Moving contact और fixed contact की नोक पर copper tungsten धातु की कोटिंग की होती है जो की आर्क resistance पदार्थ होते हैं।
Gas store system-
इसमें sf6 circuit breaker उच्च दाब में भरा होता है । इसमें sf6 गैस का दाब 6 से 8 बार के बीच में होता है । जब भी circuit breaker में sf6 गैस का pressure कम होता है तो circuit breaker में alarm आने लगता है ।
Sf6 circuit breaker का कार्य सिद्धांत/ (working principle of sf6 circuit breaker in Hindi)
Sf6 गैस की विशेषता
- Sf6 गैस की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं होती है कि यह गैस इलेक्ट्रोनेगेटिव गैस होती है जो अर्क को बुझाने के लिए आदर्श माना जाता है ।
- इस गैस में उपस्थित क्लोरीन तक प्रिडिक टेबल का सबसे रात में तत्व माना जाता है यही कारण है कि यह गैस सबसे इलेक्ट्रोनेगेटिव होता है ।
- इस गैस की डाइलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ हवा की अपेक्षा अधिक होती है ।
- Sf6 गैस में हीट ट्रांसफर करने की विशेषता भी काफी अच्छी होती है ।
Sf6 circuit breaker में sf6 गैस का प्रेशर
Sf6 circuit breaker के लाभ (Advantage of sf6 circuit breaker in Hindi. )
- Sf6 gas highly इलेक्ट्रो नेगेटिव गैस होती है जिसके कारण यह गैस मुक्त इलेक्ट्रोनों को अवशोषित कर लेता है ।
- इस circuit breaker में arc को बुझाने का अच्छा गुण होता है ।
- Sf6 गैस की dielectric strength, air की अपेक्षा 2 से 3 गुना अधिक होती है जिसके कारण यह Circuit breaker उच्च धाराओं को भी बाध्य कर सकता है ।
- Sf6 circuit breaker के प्रचालन में शोर नहीं होता है ।
- Sf6 गैस non flammable gas होती है जिसके कारण इस circuit breaker में आग लगने का कोई खतरा नहीं होता है ।
- प्रचालन एक बंद chamber में होने के कारण इसमें नमी आने की संभावना बहुत कम होती है ।
Sf6 circuit breaker हानियां dis advantage of sf6 circuit breaker in Hindi. )
- Sf6 गैस का मूल्य अधिक होने के कारण sf6 circuit breaker अत्यधिक महंगे पड़ते हैं ।
- प्रत्येक प्रचालन के पश्चात sf6 gas की शुध्दिकरण के लिए अतिरिक्त equipment की आवश्यकता पड़ती है ।
Also read:-
Sf6 me kitne coil hote hai btaiye
जवाब देंहटाएंSf6 circuit breaker में दो coil होती हैं।
हटाएंOpening coil और closing coil
Sf6 breakar short circuit ya over load per kase kam karta hai
जवाब देंहटाएं